इराक़: आइसिल आतंकियों के अपराधों की जवाबदेही, यूएन जाँच दल के प्रयासों में तेज़ी
दाएश/आइसिल द्वारा अंजाम दिये गए अपराधों की जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिये गठित यूएन जाँच दल (UNITAD) के प्रमुख और विशेष सलाहकार क्रिस्टियान रिट्सख़र ने सुरक्षा परिषद को बताया है कि उनकी प्राथमिकता, इराक़ में इस गुट के आतंकी नैटवर्क से प्रभावित समुदायों को न्याय प्रदान करना है.