घर, अपनेपन का ऐहसास, और हॉलोकॉस्ट
इस वर्ष, यहूदी जनसंहार (हॉलोकॉस्ट) स्मरण दिवस की थीम है - ‘घर और अपनेपन का ऐहसास’. वर्ष 1933 में नात्सी पार्टी ने जर्मनी पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के बाद, यहूदी नागरिकों से इन्हीं दो भावनाओं को व्यवस्थागत ढंग से छीन लिया गया था.