हॉलोकॉस्ट स्मरण दिवस, निरन्तर सतर्कता बनाए रखने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शुक्रवार, 27 जनवरी को यहूदी जनसंहार (हॉलोकॉस्ट) स्मरण दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आगाह किया है कि यहूदीवाद विरोध, नफ़रत भरी बोली व सन्देशों और भ्रामक जानकारी का ख़तरा सदैव मौजूद है - जर्मनी में नात्सी पार्टी के उदय के 90 साल बाद भी.