UNFPA वैश्विक नवाचार पुरस्कार: महिलाओं और लड़कियों के लिये 10 परिवर्तनकारी समाधान
संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी, यूएनएफ़पीए ने, दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिये अभिनव समाधानों पेश करने वाली प्रतियोगिता ‘संयुक्त नवाचार चुनौती’ के दस विजेताओं की घोषणा की है. पुरस्कार के रूप में इन सामाजिक उद्यमों को वित्त पोषण प्रदान किया गया है, जिससे विजयी समाधानों का विस्तार करने में मदद मिल सके.