यूक्रेन: रूस द्वारा यातनाएँ, हमले, मानवता के विरुद्ध सम्भावित अपराध
यूक्रेन युद्ध की जाँच के लिए गठित स्वतंत्र आयोग ने गुरूवार को प्रकाशित अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि रूस सरकार ने अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानून और अन्तरराष्ट्रीय मानव कल्याण क़ानून के हनन के अनेक मामलों को अंजाम दिया है. स्वतंत्र जाँच आयोग के अनुसार, यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज किए गए, अनेक हनन मामलों को युद्ध अपराधों की श्रेणी में रखा जा सकता है.