भारत: कमज़ोर समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए, असम का अनूठा मॉडल
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार के सहयोग से, देश के असम प्रदेश में, एक अनूठे मॉडल के ज़रिए, घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा रहीं हैं. सरकारी व निजी सैक्टर की भागेदारी वाले इस मॉडल का उद्देश्य - कमज़ोर समुदायों को उनके घर के पास ही टीकाकरण व उचित इलाज सुविधाएँ प्रदान करना है.