वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली

एक शरणार्थी महिला को सिनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा रहा है.
UNHCR Indonesia

भावी महामारियों से रक्षा के लिये वैश्विक समझौते की दिशा में प्रगति, 'आशा का स्रोत'

विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली ने भविष्य में वैश्विक महामारियों व स्वास्थ्य संकटों की रोकथाम करने, उनसे निपटने की तैयारियों और जवाबी कार्रवाई को पुख़्ता बनाये जाने के इरादे से, एक वैश्विक प्रक्रिया शुरू किये जाने पर सहमति व्यक्त की है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने ऐसेम्बली के निर्णय को आशाजनक बताते हुए इसका स्वागत किया है.

भारत के मुम्बई शहर में स्वास्थ्यकर्मी, कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान में जुटे हैं.
© UNICEF/Bhushan Koyande

विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली में महासचिव - वैक्सीन के लिये वैश्विक योजना का आहवान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सदस्य देशों से, मौजूदा कोरोनावायरस संकट का अन्त करने और सर्वजन के लिये एक सुरक्षित व स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ, निडर निर्णय लिये जाने की पुकार लगाई है. यूएन प्रमुख ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली के 74वें सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी  पर क़ाबू पाने के लिये वैक्सीन, परीक्षण और उपचार की न्यायसंगत सुलभता सुनिश्चित की जानी होगी.

कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद एक नर्स फिर से अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल करने में जुटी है.
© UNICEF

कोविड-19: सार्वजनिक स्वास्थ्य में 'अल्प-निवेश के दुष्परिणाम' उजागर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोनावायरस संकट ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में लम्बे समय से चली आ रही निवेश की कमी को उजागर किया है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए आगाह किया है कि समाजों में स्वास्थ्य के महत्व पर पुनर्विचार किये जाने की ज़रूरत है. 

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाक़े के एक पार्क में शारीरिक दूरी बरते जाने के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं.
UN News/Daniel Dickinson

कोविड-19: जवाबी कार्रवाई को गति देने वाले ‘ऐतिहासिक प्रस्ताव’ का स्वागत 

विश्व स्वास्थ्य ऐसेम्बली ने अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए कोविड-19 के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जवाबी कार्रवाई के लिए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया है. बुधवार को यूएन स्वास्थ्य एजेंसी – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें पेश स्पष्ट रोडमैप से कोरोनावायरस पर क़ाबू पाने के प्रयासों को सतत और त्वरित ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा.