तीव्र बाढ़ से स्वच्छता लक्ष्य पीछे धकेल दिए जाने का ख़तरा
पाकिस्तान, नाइजीरिया और हाल ही में चाड में आई भयंकर बाढ़ ने न केवल फ़सलों, घरों और बुनियादी ढाँचे को नष्ट कर दिया, बल्कि इससे शौचालयों, सीवरों और खुले स्थानों में शौच स्थलों में भी पानी भर गया, जिससे रोगजनक कीचड़ के पीने के पानी की आपूर्ति में मिलने से बीमारी के प्रकोप भड़के. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप), दुनिया भर में बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में लोगों की सहनसक्षम स्वच्छता प्रणालियों व शौचालय सुविधाओं तक पहुँच हासिल कराने हेतु प्रयासरत है.