Skip to main content

विश्व कप

युगाण्डा के कम्पाला शहर का एक दृश्य.
IMF/Esther Ruth Mbabazi

इबोला : परीक्षण के लिए उम्मीदवार वैक्सीन की ख़ुराकें, जल्द युगांडा भेजे जाने की योजना

युगांडा, घातक इबोला वायरस बीमारी के प्रकोप से गुज़र रहा है, और अब तक 141 पुष्ट मामले और 22 सम्भावित मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने बुधवार को कहा कि अगले सप्ताह युगांडा में प्रस्तावित नैदानिक ​​परीक्षण के लिए तीन उम्मीदवार इबोला कि वैक्सीन के भेजे जाने कि उम्मीद है.