मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच, सभी पक्षों से संयम बरते जाने की अपील
संयुक्त राष्ट्र ने गुरूवार को इसराइल में सीमा-पार लेबनान से रॉकेट दागे जाने की निन्दा की है और सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरते जाने का आग्रह किया है. येरूशेलेम की अल-अक़्सा मस्जिद के आसपास के इलाक़े में भड़के तनाव और हिंसा के बीच इन रॉकेट हमलों की ख़बरें आई हैं.