भारत: जीविकोपार्जन के साथ-साथ, विरासत संरक्षण भी
भारत के कर्नाटक प्रदेश में 'कलिके पहल' के तहत महिलाओं को पारम्परिक कला के आधुनिकीकरण व कौशल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे आर्थिक उन्नति के साथ-साथ पीढ़ियों से चली आ रही कला को सहेजने में भी मदद मिल रही है. महिला समूहों की सफलता की यह कहानी, यूएनवीमेन के एक प्रकाशन से.