कोविड-19: छह अफ़्रीकी देशों को मिलेगी mRNA वैक्सीन उत्पादन के लिये टैक्नॉलॉजी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में एक अहम औज़ार साबित होने वाली mRNA वैक्सीन की टैक्नॉलॉजी, अफ़्रीकी देशों को भी उपलब्ध कराई जा रही है. शुरुआत में यह प्रौद्योगिकी मिस्र, केनया, नाइजीरिया, सेनेगल, दक्षिण अफ़्रीका और ट्यूनीशिया को हस्तान्तरित की जा रही है, जिससे ये देश स्वयं इन टीकों का उत्पादन करने में सक्षम होंगे.