एसडीजी प्राप्ति के अवसर को, हाथ से फिसल जाने से रोकना होगा – यूएन महासचिव
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को 'विकास के लिए वित्त पोषण फ़ोरम' को सम्बोधित करते हुए आगाह किया है कि दुनिया, एक बहुआयामी संकट से जूझ रही है, जिसके सर्वाधिक निर्धनों व निर्बलों के लिए विनाशकारी नतीजे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2030 एजेंडा मानो एक मरीचिका में तब्दील होता जा रहा है, मगर लक्ष्यों को हासिल करने के इस अवसर को गँवाने नहीं देना होगा.