2022 के यूनेप पृथ्वी चैम्पियन्स: पारिस्थितिकी तंत्र बहाली के लिये प्रयासरत
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने मंगलवार को 2022 के ‘चैम्पियन्स ऑफ़ द अर्थ’ पुरस्कारों की घोषणा की है. इस वर्ष, इन पुरस्कारों के तहत, एक संरक्षणवादी, एक उद्यमी, एक अर्थशास्त्री, एक महिला अधिकार कार्यकर्ता, एवं एक वन्यजीव जीवविज्ञानी को, पारिस्थितिकी तंत्र की हानि रोकने और उलटने की उनकी परिवर्तनकारी कार्रवाई के लिये सम्मानित किया गया है.