यूक्रेन में संकट, वैश्विक व्यापार पुनर्बहाली के लिये जोखिम
विश्व व्यापार संगठन (WTO) ने अपने एक नए आकलन में सचेत किया है कि यूक्रेन में जारी युद्ध अथाह मानवीय पीड़ा की वजह बना है, मगर इससे वैश्विक व्यापार पर भी असर हुआ है और पुनर्बहाली के लिये जोखिम पैदा हो गया है.