सर्वाधिक गर्म सितम्बर महीने का बना रिकॉर्ड, 2023 सबसे गर्म साल साबित होने की राह पर
अतीत के वर्षों की तुलना में इस साल सितम्बर का महीना अब तक का सर्वाधिक गर्म साबित हुआ है जबकि 2023 सबसे गर्म साल होने का रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने योरोपीय संघ की जलवायु परिवर्तन सेवा के आँकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण जारी किया है.