ज़रूरतमन्दों के लिये ढाई लाख मीट्रिक टन उर्वरक की खेप रवाना, यूएन ने किया स्वागत
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी करके बताया कि रुसी उत्पादकों द्वारा दान किए गए उर्वरक की पहली खेप, नैदरलैंड्स से मलावी के लिये रवाना कर दी गई है, जिसका यूएन ने स्वागत किया है. यूक्रेन में जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में वैश्विक खाद्य संकट से निपटने के लिये उर्वरक की आपूर्ति बेहद अहम है, जिसे सुनिश्चित करने के इरादे से संयुक्त राष्ट्र ने गहन कूटनैतिक प्रयास जारी रखे हैं.