अपशिष्ट जल, 'सम्भावनाओं से परिपूर्ण', व्यर्थ ना जाने देने पर बल
अपशिष्ट जल (wastewater) को लम्बे समय से एक पर्यावरणीय और स्वास्थ्य जोखिम के रूप में देखा जाता रहा है, मगर यूएन पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का एक नया अध्ययन दर्शाता है कि कारगर नीतियों के ज़रिये इससे 50 करोड़ लोगों को वैकल्पिक ऊर्जा प्रदान की जा सकती है और कृषि में उर्वरक इस्तेमाल के प्रभावों को सन्तुलित करने में भी मदद मिल सकती है.