वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

उपनिवेश

स्वाधीनता के लिए नामीबिया का संघर्ष 40 सालों तक यूएन एजेंडा का हिस्सा रहा.
UN Photo/John Isaac

वि-औपनिवेशीकरण की प्रक्रिया में मिली सफलता 'प्रेरणादायी'

संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में वि-उपनिवेशीकरण एक बेहद अहम अध्याय  है लेकिन इस अध्याय का लेखन अभी जारी है क्योंकि अब भी दुनिया में 17 ऐसे क्षेत्र हैं जो स्वयं-शासित नहीं हैं. यूएन वि-औपनिवेशीकरण समिति के  वर्ष 2019 सत्र को संबोधित करते हुए महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ये बात कही.