बाली के छात्रों को यूएन उप महासचिव आमिना जे मोहम्मद से मिली सराहना
लाल रंग की स्कूली वर्दियाँ पहने हुए और किताबों से भरे अपने थैलों को, किसी मलबे से सुरक्षित बचाने की ख़ातिर अपने सिर पर रखकर, 200 से भी ज़्यादा बच्चे, बड़े धैर्य के साथ, एक होटल की तीन मंज़िला सीढ़ियाँ चढ़कर छत पर पहुँचे, जो उनके क्लासरूम्स के पास थी. ये नज़ारा था इण्डोनेशिया के बाली द्वीप में एक प्रारम्भिक शिक्षा स्कूल का, जिसे यूएन उप महासचिव आमिना जे मोहम्मद ने भी देखा.