किसी की प्रतीक्षा मत करो, ख़ुद हालात बदलो - यूएन उपमहासचिव
संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव आमिना जे मोहम्मद ने नई दिल्ली में युवजन के साथ एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें परिवर्तन लाने के लिए किसी का इन्तज़ार करने के बजाय, आगे बढ़कर ख़ुद हालात बदलने होंगे. यूएन उपप्रमुख ने अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को, विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट की और जलवायु कार्रवाई, जी20 कार्ययोजना, टिकाऊ विकास लक्ष्यों पर प्रगति व विकास के लिए वित्त पोषण पर चर्चा की.