UNGA78: यूएन महासचिव ने किया-जलवायु व सतत विकास के वादों को साकार करने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के दौरान वार्षिक, उच्चस्तरीय खंड में विश्व के अनेक बड़े नेताओं के हिस्सा लेने का कार्यक्रम नहीं है. महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने यूएन न्यूज़ के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की कम परवाह है कि न्यूयॉर्क कौन पहुँच रहे हैं, बल्कि यह चिन्ता अधिक है कि क्या कुछ हासिल किया जा सकता है, विशेष रूप से टिकाऊ विकास लक्ष्यों पर प्रगति में फिर से स्फूर्ति भरने के लिए.