यूएन महासभा का 77वाँ सत्र: दरकती दुनिया में आशा के संचार की पुकार
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने यूएन महासभा के 77वें सत्र में उच्चस्तरीय सप्ताह के दौरान आम बहस (General debate) से ठीक पहले, विश्व नेताओं से दरकती दुनिया के लिये आशा का संचार करने और जलवायु संकट से निपटने के लिये प्रयासों को मज़बूती देने की पुकार लगाई है.