दुबई ऐक्सपो में सततता और यूएन को प्रोत्साहन, आरसी का ब्लॉग
दुबई ऐक्सपो - विश्व प्रदर्शनी शुरू हुए दो महीने बीत चुके हैं और छह महीने तक चलने इस विश्व मेले में स्थित संयुक्त राष्ट्र हब (#UN Hub) में पहले ही बड़ी संख्या में आगन्तुक अपनी मौजूदगी और दिलचस्पी दर्ज करा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के अनेक प्रतिनिधिमण्डलों ने भी यूएन हब का दौरा किया है. दीना आसफ़ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यूएन रैज़िडैण्ट कोऑर्डिनेटर (RC) और दुबई ऐक्सपो में संयुक्त राष्ट्र की उप महाआयुक्त भी हैं. उनका कहना है कि ये विश्व मेला, संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों के बारे में जानकारी और सन्देशों को फैलाने व रेखांकित करने का एक अच्छा मौक़ा है. दुबई ऐक्सपो के बारे में दीना आसफ़ का ब्लॉग...