आज की दुनिया में, महात्मा गांधी के न्यासिता सिद्धान्त की प्रासंगिकता
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुरूवार को, महात्मा गांधी के न्यासिता सिद्धान्त (Trusteeship) और आज की दुनिया में इसकी प्रासंगिकता पर केन्द्रित एक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया, जिसकी वीडियो कवरेज यहाँ देखी जा सकती है.