इंटरव्यू: थाईलैंड में यौन शिक्षा व जागरूकता के लिए प्रयासों को समर्थन
थाईलैंड के उत्तरी क्षेत्र में किशोर आयु के लड़के-लड़कियाँ, परिवार नियोजन के महत्व और यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े विषयों की अहमियत के बारे में अपनी समझ विकसित कर रहे हैं. यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNFPA), इन प्रयासों के तहत एक ग़ैर-सरकारी संगठन को समर्थन दे रही है.