तूफ़ान फ़ियोना: कैरीबियाई क्षेत्र में तबाही के बाद, कैनेडा और अमेरिका की ओर
संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम संगठन (WMO) ने कहा है कि समुद्री तूफ़ान – फ़ियोना, 140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली हवाओं के साथ, पुएर्तो रीको और अन्य कैरीबियाई द्वीपों में तबाही मचाने के बाद, शुक्रवार और शनिवार को कैनेडा में पहुँचने वाला है.