यूक्रेन: WFP के सहायता अभियानों के लिये अनाज की पहली खेप रवाना
संयुक्त राष्ट्र की खाद्य सहायता एजेंसी WFP ने मंगलवार को बताया है कि एजेंसी के खाद्य सहायता अभियानों के समर्थन के लिये यूक्रेनी गेहूँ का भण्डार लेकर पहला जहाज़, यूझनी बन्दरगाह के रवाना हो गया है, जिसे पिवदेन्नयी के नाम से भी जाना जाता है.