दासता पर एक अभूतपूर्व प्रदर्शनी, नई पीढ़ी के लिए 'मानवता की उम्मीद’
चावल का एक दाना, एक सुनहरा पट्टा, और टख़नों व गर्दन को फँसाने के लिए तीन मीटर लम्बी, लकड़ी की पट्टी. ये सब, दासता पर उस दर्द को बयान करने वाली एक अनूठी प्रदर्शनी का हिस्सा हैं, जो 23 फ़रवरी (2023) को, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुई है.