भारत: कोविड-19 की जवाबी कार्रवाई में 'थर्ड जैण्डर' समावेश
कोविड-19 के प्रसार से ट्रान्सजैण्डर व्यक्तियों को आजीविका के संकट का सामना करना पड़ा. समारोहों व आवाजाही पर प्रतिबन्धों के कारण, 'थर्ड जैण्डर' लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ा. ऐसे में, भारत में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन कार्यक्रम में ट्रान्सजैण्डरों को शामिल करके, इस संकट के समय में उन्हें जीवन की एक नई राह दिखाई.