बुर्कीना फ़ासो में सैन्य तख़्तापलट की निन्दा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, पश्चिम अफ़्रीकी देश - बुर्कीना फ़ासो में रविवार को, सेना के कुछ वर्गों द्वारा तख़्तापलट किये जाने के बाद, वहाँ की स्थिति पर, गहरी चिन्ता के बीच, नज़र बनाए हुए हैं.