सूडान: हिंसक युद्ध का आम लोगों पर अब भी विनाशकारी असर
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय – OHCHR ने शुक्रवार को कहा है कि सूडान में युद्धरत पक्षों को, संघर्ष की चपेट में आए आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और ज़्यादा उपाय करने होंगे. मानवाधिकार कार्यालय की तरफ़ से ये आहवान, हाल के घातक हमलों और मानवाधिकार हनन लगातार जारी रहने के सन्दर्भ में किया गया है.