भारत: महिला सशक्तिकरण व खाद्य सुरक्षा के लिए, सौर ऊर्जा पहल
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और भारत के पूर्वी प्रदेश ओडिशा की सरकार ने, Solar 4 Resilience (S4R) नामक पहल शुरू की है, जिसके तहत महिलाओं और छोटे किसानों के लिए सौर ऊर्जा आधारित तकनीकों के ज़रिए, सहनसक्षमता एवं आजीविका निर्माण के प्रयास किए जा रहे हैं.