कोविड-19: स्कूलों में तालाबन्दी यथासम्भव टालने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की कार्यकारी निदेशक हैनरीएटा फ़ोर ने आगाह किया है कि कोरोनावायरस के बेहद संक्रामक वैरीएण्ट, ओमिक्रॉन, के फैलाव के बावजूद, स्कूलों में तालाबन्दी टाले जाने के लिये हरसम्भव प्रयास किये जाने होंगे.