CSW67: प्रौद्योगिकी में महिलाओं की अधिक भूमिका के लिए ‘ब्लूप्रिंट’
महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग (CSW) का वर्ष 2023 के लिए 67वाँ सत्र शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है, जिसमें सदस्य देशों ने, डिजिटल प्रौद्योगिकियों में महिलाओं व लड़कियों की पूर्ण व समान भागेदारी की पुकार लगाई है. ये आयोग लैंगिक समता पर संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी बैठक होती है.