टाइड टर्नर्स चैलेंज‘

टाइड टर्नर्स प्लास्टिक चैलेंज, दुनिया भर में प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने के लिये, यूनेप का एक वैश्विक युवा आन्दोलन है.
Sneha Shahi

टाइड टर्नर चुनौती: छह युवा प्लास्टिक प्रदूषण कार्यकर्ताओं की सक्रियता

प्लास्टिक प्रदूषण पर स्रोत से समुद्र तक केन्द्रित 'टाइड टर्नर्स चैलेंज’, संयुक्त राष्ट्र की अब तक की सबसे बड़ी युवा-प्रमुख वैश्विक प्लास्टिक पहल है, जिसमें 32 देशों में 50 हज़ार से अधिक युवजन, दुनिया भर में प्लस्टिक प्रदूषण से निपटने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.