संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र की अध्यक्ष मरिया फ़रनेन्डा एस्पिनोसा ने दुनिया भर के सभी इंसानों के लिए बराबरी और टिकाऊ विकास लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों में बहुलवाद यानी एक साथ मिलजुलकर काम करने की संस्कृति को बहुत महत्वपूर्ण क़रार दिया है. उन्होंने मंगलवार को महासभा के 73वें सत्र और जनरल चर्चा की औपचारिक शुरूआत करते हुए ये विचार रखे.