दुनिया जब, इम्तेहानों, त्रासदियों और आँसुओं से भरे वर्ष (2020) के बाद एक नए वर्ष 2021 में दाख़िल हो रही है, ऐसे में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने नव वर्ष के लिये उम्मीदों से भरा सन्देश जारी किया है. महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने 2021 के अपने नव-वर्ष सन्देश में कहा है कि नया वर्ष, पिछले साल द्वारा दिये गए ज़ख्मों को भरने का मौक़ा होना चाहिये.