संयुक्त राष्ट्र के राजनैतिक मामलों की प्रमुख रोज़मैरी डी कार्लो ने कहा है कि सीरिया में जारी युद्ध का हल निकालने, इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच दो राष्ट्रों की स्थापना का समाधान निकालने और अन्य चुनौतियों का सामना करने के मुद्दों पर, संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के बीच सहयोग, बहुत महत्वपूर्ण रहा है.