सुरक्षा परिषद के पाँच नए अस्थाई सदस्यों का चुनाव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता के लिये पाँच नए देश – इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोज़ाम्बीक़ और स्विट्ज़रलैण्ड – निर्वाचित हुए हैं. यूएन महासभा में गुरूवार को मतदान के ज़रिये इन देशों का चुनाव हुआ है.