स्वीडन में क़ुरआन की प्रति जलाए जाने के कृत्य की निन्दा
सभ्यताओं के संयुक्त राष्ट्र गठबन्धन (UNAOC) के लिए उच्च प्रतिनिधि मिगुएल मॉरेटिनोज़ ने स्वीडन में शनिवार को, धुर दक्षिणपंथी दल - हार्ड लाइन के नेता द्वारा, इस्लाम की पवित्र किताब क़ुरआन की प्रति जलाए जाने के कृत्य की, कड़े शब्दों में निन्दा की है.