तुर्कीये: भूकम्प तबाही से लाखों बच्चों पर मंडराता जोखिम, सहायता धनराशि की दरकार
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने आगाह किया है कि तुर्कीये और सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में फ़रवरी 2023 में आए विनाशकारी भूकम्प के दो महीने बाद, तुर्कीये में लगभग 25 लाख बच्चों को अब भी मानवीय राहत की आवश्यकता है. यूएन एजेंसी के अनुसार, इन बच्चों को निर्धनता के गर्त में धँसने, बाल श्रम या बाल विवाह का शिकार होने का जोखिम है, जिसकी रोकथाम के लिए उन्हें तत्काल समर्थन मुहैया कराया जाना होगा.