सीरिया के रासायनिक शस्त्र घोषणाओं में, अन्तराल, विसंगतियाँ और विरोधाभास जारी
संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष निरस्त्रीकरण अधिकारी इज़ूमी नाकामित्सू ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को बताया है कि सीरिया द्वारा अपने रासायनिक हथियारों के प्रयोग के बारे में की गई घोषणा में कुछ अन्तराल, विसंगतियाँ और विरोधभास पाए गए हैं जिन्हें रासायनिक शस्त्र कन्वेन्शन (CWC) के अनुरूप सटीक और पूर्ण नहीं माना जा सकता है.