ब्रिटेन: पनाह चाहने वाले बेसहारा बच्चों को संरक्षण की ज़रूरत पर ज़ोर
संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने मंगलवार को कहा है कि ब्रिटेन (UK) को ये सुनिश्चित करना होगा कि देश में पनाह लेने की चाह रखने वाले तमाम बच्चों को समुचित संरक्षण उपलब्ध कराया जाए, और उस सरकारी नीति को ख़त्म करना होगा जिसमें बेसहारा बच्चों को होटलों में ठहराने का प्रावधान है, जबकि होटलों से वर्ष 2021 के मध्य से, ऐसे सैकड़ों बच्चों के लापता होने की ख़बरें हैं.