ब्रिटेन: नए विधेयक से, मानवाधिकार व शरणार्थी संरक्षण को 'गहरा धक्का'
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख और संगठन की शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के प्रमुख ने, मंगलवार को आगाह करते हुए कहा है कि ब्रिटेन की संसद ने एक ऐसा विधेयक पारित किया है जो अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानूनों व शरणार्थी क़ानून के तहत देश की ज़िम्मेदारियों से मेल नहीं खाता है.