वनों पर यूएन फ़ोरम: जानने योग्य 5 बातें
दुनिया भर में जंगलों यानि वनों के टिकाऊ प्रबन्धन का मुद्दा, न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में सोमवार को शुरू हुए, वनों पर यूएन फ़ोरम में प्रमुखता हासिल कर रहा है. इस फ़ोरम में, दुनिया भर से हितधारक, सदस्य देशों से लेकर सिविल सोसायटी और साझीदारों तक के प्रतिनिधि, पृथ्वी के इस अति महत्वपूर्ण संसाधन पर विचार करने के लिए एकत्र हो रहे हैं. यहाँ पेश हैं - आपके जानने योग्य पाँच बातें...