एक अरब लोग, श्रवण क्षमता हानि के जोखिम में
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कानफोड़ू संगीत और मनोरंजन के अन्य साधनों के उच्च शोर की चपेट में लम्बे समय तक रहने के कारण, दुनिया भर में 12 से 35 वर्ष की उम्र के लगभग एक अरब लोगों की श्रवण क्षमता के लिये जोखिम पैदा हो गया है. संगठन ने गुरूवार, 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस के मौक़े पर इस सम्बन्ध में नया सुरक्षा परामर्श जारी किया.