जल गहराई में समाई दुर्लभ प्रवाल भित्तियों की खोज, 'एक कलाकृति के समान'
संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक वैज्ञानिक मिशन ने, फ्रेंच पोलेनेशिया में ताहिती तट के पास दुनिया की सबसे बड़ी प्रवाल भित्तियों (Coral reefs) में से एक की खोज की है. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने गुरूवार को बताया कि ग़ोताख़ोरों ने, 30 से 65 मीटर तक की गहराई तक जाकर इसका पता लगाया है.