समुद्री मार्ग में बचाए गए प्रवासियों व शरणार्थियों की रक्षा की पुकार
शरणार्थियों और प्रवासियों की रक्षा के लिये अन्तर-एजेंसी समूह ने सदस्य देशों से समुद्री मार्ग में बचाए गए प्रवासियों व शरणार्थियों के मानवाधिकार व मानवीय बर्ताव सुनिश्चित किये जाने, और तस्करी के दौरान उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के मामलों की जाँच व मुक़दमे की कार्रवाई का आग्रह किया है.