अंडमान सागर में फँसे 190 हताश लोगों को बचाने की पुकार
शरणार्थी मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNHCR) ने शुक्रवार को दक्षिणी एशिया क्षेत्र में स्थित देशों से अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के बीच स्थित जलक्षेत्र में फँसे 190 हताश लोगों को बचाने का आग्रह किया है.