यमन: रिसाव का ख़तरा टालने के लिए, सेफ़र जहाज़ से कच्चा तेल हटाने का काम शुरू
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन के तट के नज़दीक फँसे और जर्जर हो चुके विशाल जहाज़ टैंकर - सेफ़र से कच्चा तेल हटाकर एक अन्य जहाज़ में लादने का जटिल अभियान आरम्भ कर दिया गया है.